Monday, August 25, 2008

पत्ररिता कथा वाया लो प्रोफ़ाईल केस

लगभग एक सप्ताह पहले कीर्ति नगर में एक दस वर्षीय बच्चे अफारान की मौत किसी चॅनल के लिए बड़ी ख़बर नहीं बनी. उस बच्चे के साथ दो लोगों ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. पत्रकार योगेन्द्र ने यह जानकारी देते हुए बताया, जबरदस्ती किए जाने की वजह से बच्चे की नस भींच गई. जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. जिन दो लोगों ने बच्चे के साथ जबरदस्ती की, वे एक फक्ट्री में मजदूरी करते हैं. अफ़रान के अब्बू भी मजदूर हैं.
योगेन्द्र के अनुसार- वह इस स्टोरी को अपने चैनल के लिए करके वापस लौटा. लेकिन स्टोरी नहीं चली. क्योंकि यह लो प्रोफाइल केस था. योगेन्द्र ने बताया, 'मेरे बॉस ने साफ़ शब्दों में कहा- 'इस ख़बर को किसके लिए चलावोगे. यह लो प्रोफाइल केस है. कौन देखेगा इसे. साथ में उन्होंने यह भी कहा, अगर बच्चे के साथ तुम्हारी बहूत सहानुभूति है तो टिकर चलवा दो. और इस संवाद के साथ उस ख़बर का भी अंत हुआ. अर्थात ख़बर रूक गई. मतलब खबरिया चॅनल भी इस बात को मानती है कि गरीब परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति गधे की तरह काम कराने के लिए और एक दिन कुत्ते की तरह मर जाने के लिए पैदा होता है. उसका कोई मानवाधिकार नहीं होता. मानवाधिकार भी अफजल जैसे हाई प्रोफाईल अपराधियों का ही होता है. अब अफरान की आरूषी से क्या तुलना?
इसी तरह एक प्रशिक्षु पत्रकार है, जिसके लिए पत्रकारिता ना ठीक तरीके से मिशन बन पाई ना ही प्रोफेशन. पत्रकारिता में वह शौक से आई है. बात थोडी पुरानी है. वह एक इलेक्ट्रोनिक चैनल के प्रतिनिधि की हैसियत से पूर्व प्रधानमंत्री विश्व नाथ प्रताप सिंह का साक्षात्कार लेने गई. वैसे साक्षात्कार कहना ग़लत होगा, वह सिर्फ़ बाईट लेने गई थी. बाईट उसे आसानी से मिल गई. उनसे विदा लेते समय उस पत्रकार ने पूछा - 'सर आप करते क्या हैं?' इसका जवाब वे क्या देते इसलिए मुस्कुरा रह गए. और ट्रेनी रिपोर्टर को अहसास हो गया कि उसने कुछ ग़लत सवाल पूछ लिया है.
आज जिस तेज रफ़्तार से टेलीविजन चैनलों का उदभव हो रहा है उससे कहीं तेज रफ़्तार से देश भर में पत्रकार बनाने के कारखाने खुल रहे हैं. क्या भोपाल और क्या पटना. सब एक सा ही हो गया है. यहाँ १० हजार से लेकर २ लाख रूपए तक लेकर बेरोजगार युवकों को पत्रकार बनाने की गारंटी दी जा रही है. वहाँ से निकल कर आ रहे प्रोडक्ट्स को ना मीडिया एथिक्स की परवाह है, ना वल्युज की. उन्हें तो संस्थान में पहला पाठ ही यही पढाया जाता है. यह सब बेकार की बातें हैं. वैसे चॅनल और अख़बार के मालिकान कौन से इन बातों को लेकर गंभीर हैं. भोपाल में रहकर पिछले तीन साल से पत्रकार की हैसियत से एक दैनिक में काम कराने वाले सज्जन ने बताया- 'आज भी घर वाले पैसा ना भेजे तो यहाँ गुजारा मुश्किल हो जाए. घर वाले पूछते हैं कि कौन सी नौकरी करते हो कि घर से पैसा मंगाना पङता है.'

ऐसे समय में पत्रकार विनय चतुर्वेदी (इन शायद रांची के किसी अखबार में कार्यरत हैं) की बातों को याद करना लाजिमी है. "आशीष, समाज में शोषण के ख़िलाफ़ लिखने वाला यह तबका सबसे अधिक शोषित है. कौन लिखेगा इनका दर्द?" शोषण शायद इसलिए भी है कि लोग शोषित होने के लिए तैयार हैं. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में अखबार में बेगारी कराने वालों की भीड़ है. अच्छी ख़बर उत्तराँचल से. पत्रकार प्रदीप बहुगुणा कहते हैं, 'यहाँ पत्रकारों को उचित पारिश्रमिक मिल रहा है. चूंकि पहाड़ का आदमी बेगार करने को तैयार नहीं है.
वह दिन इस देश में कब आएगा. जब किसी भी राज्य में पत्रकारिता करने के लिए बेगार करने वाले पत्रकार नहीं मिलेंगे. आज बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के छोटे कस्बों में हालात यह है कि लोग पैसा देकर भी पत्रकार का तमगा हासिल करने में गुरेज नहीं करते. इन कस्बाई पत्रकारों के पास कोई प्रमाण नहीं होता कि वे अमुक अखबार में काम करते हैं. झारखंड़ में पत्ररिता कर रहे ईश्वरनाथ ने बताया, 'झारखंड में अखबार के पत्रकारों में यह कहावत बेहद प्रसिद्ध है, ख़बर छोटा हो या बड़ा, दस रुपया खड़ा.' अर्थात आप छोटी ख़बर दें या बड़ी ख़बर. आपको मिलने दस रूपए ही हैं. बेतिया (बिहार) के एक सज्जन ने बताया - 'इस शहर के पत्रकारों की कीमत है दस रुपया. ३ की पकौडी २ की चाय मनचाही ख़बर छ्पवाएं.'
ऐसा नहीं है कि हर तरफ़ यही आलम है. या फ़िर पत्रकार इन हालातों से खुश हैं. समझौता उनकी नियत नहीं है, नियति बन गई है. गोरखपुर के पत्रकार मनोज कुमार अपनी बात बताते हुए रो पड़ते हैं. 'अखबार हमें प्रेस विज्ञप्तियों से भरना पङता है. पत्रकार काम करना चाहते हैं, अच्छी खबर लाना चाहते हैं. लेकिन प्रबंधन के असहयोग की वजह से यह सम्भव नहीं हो पाता.' हरहाल आज बड़े ब्रांड के साथ काम करने की पहली शर्त यही है कि आपको उनके शर्तों पर काम करना होगा. [ashishkumaranshu@gmail.com]

Wednesday, June 4, 2008

रफ़्तार ड़ॉट कॉम एक परिचय

पिछले कुछ महीनों में इंटरनेट जगत में हिंदी की पैठ बहुत तेजी से बढ़ी है। दर्जनों नयी वेबसाइट, हजारों नये ब्लॉग के साथ भारी संख्या में हिंदी प्रेमी लोग, लेखक, विचारक, पत्रकार और देश–विदेश के मीडिया समूह इंटरनेट पर हिंदी के इस नये उभार के साथ तेजी से जुड़ते जा रहे हैं। रफ़्तार इन सभी प्रयासों को साझा मंच प्रदान करने तथा हर हिंदीभाषी को इंटरनेट के नये संसार से जोड़ने की सबसे उन्नत तथा अनूठी पहल है
समूचे हिंदी जगत को यदि किसी एक ही साइट पर खंगाला जा सकता है तो वह है रफ्तार डॉट इन। रफ्तार के माध्यम से हिंदी इंटरनेट के अथाह जगत की संपूर्ण गतिविधियों तक सरलता से पहुंचा जा सकता है। इंटरनेट यूजर की जरूरतों और पसंद के साथ रफ्तार ने तारतम्य बिठाया है और इसी के तहत गानों, समाचार, ब्लॉग, मनोरंजन और साहित्य की खोज को रफ्तार में प्रमुखता दी गई है।
रफ़्तार डॉट इन (www.raftaar.in) की अनेकों विशेषताओं में से प्रमुख है कि यह हिंदी का पहला संपूर्ण सर्च इंजन है। एक ऐसा सर्च इंजन जो इंटरनेट उपभोक्ता को हिंदी के असीमित संसार से जोड़ता है। समाचार से ले कर साहित्य तक एवं विज्ञान से ले कर किचन तक, रफ़्तार डॉट इन (www.raftaar.in) इंटरनेट पर मौजूद हिंदी का सारा कंटेट आपको उपलब्ध करवाता है।
सर्च इंजन के अलावा रफ़्तार डॉट इन (www.raftaar.in) पल–पल की घटनाएं और खबरें एक साथ एक होमपेज पर आपको मुहैया करवाता है। देश, दुनिया, खेल, कारोबार, विचित्र, जुर्म, साहित्य, देसी–विदेशी फिल्मी दुनिया से संबंधित समाचार अब देश की राष्ट्रभाषा में एक क्लिक की दूरी पर हैं।
इस पहल के कर्ताधर्ता हैं विख्यात अर्थशास्त्री और कंपनी के चेयरपर्सन डॉक्टर लवीश भंडारी एवं रफ़्तार डॉट इन (www.raftaar.in) के निदेशक और सह संस्थापक पीयूष बाजपेई। डॉक्टर लवीश का कहना है, ''रफ़्तार उस कस्बाई व्यक्ति की जरूरतों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है जो अंग्रेज़ी नहीं जानता मगर इंटरनेट का प्रयोग करना चाहता है।'' कहते हैं पीयूष, ''रफ़्तार युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो सूचना और मनोरंजन के असीमित संसार से अपनी भाषा में जुड़ना चाहता है। संभवतः यही वजह है कि इसमें मनोरंजन और जीवनशैली को खास तवज्जो दी गई है।'' पीयूष के अनुसार, भविष्य में इसमें किए जाने वाले बदलाव भी इंटरनेट प्रयोग करने वाले की अभिरुचि एंव जरूरत के अनुसार ही किए जांएगे।
इंटरनेट जगत में हिंदी में मौजूद सभी राशियों का राशिफल एक साथ यहां पढ़ सकते हैं। नए और पुराने, सभी तरह के गानों, के अलावा तस्वीरों (फोटो) संबंधी आपकी खोज यहां आ कर पूर्ण हो जाती है।
हिंदी इंटरनेट जगत का नया प्रयोग यानी ब्लॉगिंग को यहां विशेष स्थान दिया गया है। रफ़्तार के होमपेज का एक महत्वपूर्ण कोना सिर्फ ब्लॉगिंग को समर्पित है।
कारोबार और बाजार पर हिंदी का बढ़ता असर यहां भी दिखाई दे रहा है। इसीलिए, कारोबार और शेयर बाजार की खबरों के अतिरिक्त सेंसेक्स सूचकांक को भी यहां प्रमुखता से जोड़ा गया है।
दरअसल, रफ़्तार आगाज है इंटरनेट पर अंग्रेजी के एकाधिकार की समाप्ति का। अब समय आ गया है कि हम इंटरनेट से अपनी भाषा में अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सकें!

विशेष जानकारी के लिए आप फोन कर सकते हैं- 011-42512400

Tuesday, April 22, 2008

वाह भाई वाह


भाई साहब का नाम है रशीद सद्दीकी। बांदा के बड़े पत्रकार हैं। इनकी कृपा से इन दिनों बांदा की कई सडके चमक उठी हैं। हुआ यू कि जनाब ने अपने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से यह ख़बर छाप दी कि राहुल गाँधी हवाई रास्ते से नहीं सड़क के रास्ते से बांदा आयेगे। बस इस ख़बर के छपने भर की देर थी। रातों-रात सडके दुरुस्त कर दी गई। वैसे कौन सा राहुल को सड़क के रास्ते आना था।
जय हो रशीद साहब की।