भाई साहब का नाम है रशीद सद्दीकी। बांदा के बड़े पत्रकार हैं। इनकी कृपा से इन दिनों बांदा की कई सडके चमक उठी हैं। हुआ यू कि जनाब ने अपने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से यह ख़बर छाप दी कि राहुल गाँधी हवाई रास्ते से नहीं सड़क के रास्ते से बांदा आयेगे। बस इस ख़बर के छपने भर की देर थी। रातों-रात सडके दुरुस्त कर दी गई। वैसे कौन सा राहुल को सड़क के रास्ते आना था।
जय हो रशीद साहब की।
5 comments:
वाकई मे जय हो.....
good...n thanks to him n u to bring this news in light.
ये अच्छी रही भई। राहुल और किसी काम आए या ना आए, सड़कें ही दुरुस्त हो जाएं उसकी वजह से तो भी मैं उसका उपकार मानूँगा। ;)
bhai, patrakaron ko aise kaam kabhi-kabhi janhit me jaroor karte rahna chahiye.
rashid sabah ko meri taraf se shukriya.....
कार्य तो बढ़िया किया है राशिद भाई ने। राशिद साहब को हमारी ओर से शुभकामनाएँ।
Post a Comment