आज ही एक मित्र का मेल आया. देखने के बाद लगा यह जानकारी कई और मित्रों के लिए भी उपयोगी हो सकती है. मेल जस का तस ब्लॉग पर धर रहा हूँ.
एनडीटीवी.कॉम में क्रिकेट और स्पोर्ट्स डेस्क के लिए कॉपी एडिटर और सीनियर कॉपी एडिटर की जरूरत है. इस संबंध में एनडीटीवी.कॉम ने आवेदन आमंत्रित किये है. सीनियर कॉपी एडिटर के लिए दो सालों का अनुभव होना चाहिए. वैसे फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं. स्पोर्ट्स बैकग्राउंड वाले प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही ख़बरों की समझ और अंग्रेजी भाषा का अच्छी जानकारी होना भी आवश्यक है. आप अपना बायोडाटा kumudm@ndtv.com पर भेज सकते हैं.
Sunday, December 27, 2009
Friday, December 11, 2009
मीडिया स्कैन का प्रभाष जोशी को समर्पित अंक
मीडिया स्कैन का यह अंक प्रभाष जोशी जी पर केन्द्रित है..
आपलोगों की प्रतिक्रया से हमारा उत्साह बढेगा.
आप अपनी रचनाएं और प्रतिक्रिया
07mediascan@gmail.com
पर भेज सकते हैं.
आप चाहें तो बात भी कर सकते हैं-
०९८९९५८८०३३
Subscribe to:
Posts (Atom)